Haryana news : हरियाणा के जगमाल वाली डेरे में नहीं थम रहा गद्दी विवाद, श्रद्धालुओं का आरोप-परमिशन लेने के बाद भी पुलिस ने सत्संग से रोका

हरियाणा में सिरसा के डेरा जगमाल वाली के गद्दीनशीन संत वकील साहब के निधन के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
 
हरियाणा के जगमाल वाली डेरे में नहीं थम रहा गद्दी विवाद, श्रद्धालुओं का आरोप-परमिशन लेने के बाद भी पुलिस ने सत्संग से रोका
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा में सिरसा के डेरा जगमाल वाली के गद्दीनशीन संत वकील साहब के निधन के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जब डेरे में लंगर चल रहा था। इसी दौरान पुलिस आ गई और श्रद्धालुओं को वहां से जाने को कहा। 


खबरों की मानें, तो वकील साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए फतेहाबाद के डेरे में सत्संग किया जा रहा थी। इसी बीच पुलिस ने सत्संग रोकने को कह दिया। इससे संगत भड़क गई और फिर से एक नया विवाद खड़ा हो गया।  आरोप है कि परमिशन के बावजूद उन्हें यहां सत्संग नहीं करने दिया जा रहा। 

लोगों का आरोप है कि ये सब मौजूदा गद्दीनशीन वीरेंद्र सिंह के इशारों पर हो रहा है।


खबरों की मानें, तो डेरे में लंगर के बाद श्रद्धांजलि सभा होने ही वाली थी। तब तक बाहर पुलिस की टीम तैनात हो चुकी थी। 

कहा जा रहा है कि इसी बीच प्रशासनिक टीमें कागजात की छानबीन में जुट गईं। 


वहीं पुलिस के रोकने के देर रात को श्रद्धालुओं ने डेरे से साइड में जाकर सत्संग का कार्यक्रम किया गया।