Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में खेलते समय फिसला साढ़े चार साल के मासूम का पैर, गड्ढे में गिरने से हुई मौत

हरियाणा के फरीदाबाद में एक साढ़े चार साल के मासूम की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई।
 
 हरियाणा के फरीदाबाद में खेलते समय फिसला साढ़े चार साल के मासूम का पैर, गड्ढे में गिरने से हुई मौत 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में एक साढ़े चार साल के मासूम की गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदा था। जिसमें बच्चे का पैर फिसल गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला पल्ला थाना क्षेत्र का है। यहां नेहरू एनक्लेव सूरदास कॉलोनी में नगर निगम ने सीवर लाइन के लिए गड्ढा खोदा था। यहां रहने वाले राधा शाह के बेटा आर्यन कुमार जब कॉलोनी में खेल रहा था तो गड्ढे के पास आकर उसका पैर फिसल गया और वह डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई।

लोगों का कहना है कि यहां पिछले कई महीने से सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। आरोप है कि नगर निगम ने सीवर लाइन के लिए करीब महीने पहले यह गड्ढा खोदा था। लेकिन, समय पर अपना काम पूरा नहीं किया। ये ही वजह है जब बारिश का पानी इस गड्ढे में भर गया और बच्चे की जान चली गई। फिलहाल,  पुलिस ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।