Haryana News: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कटा चालान , बाइक लेकर निकले थे दुष्यंत

 
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कटा चालान , बाइक लेकर निकले थे दुष्यंत
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बिना हैलमेट के बाइक चलाना भारी पड़ गया। फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने दुष्यंत चौटाला का चालान काट दिया। मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन के तहत ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट  दिया।

विधानसबा चुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने जनसभा करना शुरु कर दिया है। ऐसे में कोई न कोई पार्टी बाइक रैलियों का आयोजन कर रही है जिसमें मोटर वीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।

रविवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गौंछी में जननायक जनता पार्टी के नेता हाजी करामत अली ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की। ऐसे में कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बाइक रैली में बिना हेलमेट बाइक चलाई।
 

चौटाला ने भी चलाई बिना हेलमेट बाइक
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा बाइक रैली में बिना हेलमेट बाइक चलाने के लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एनबीटी की खबर पर संज्ञान लिया है। ट्रैफिक पुलिस ने दुष्यंत चौटाला जो बाइक चला रहे थे उसका 2000 रुपए का चालान किया है। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी के नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नलिन हुड्डा की बाइक का भी 2000 रुपए का चालान किया गया है।

बाइक रैली में मौजूद थे 50 से 60 लोग
बता दें कि रविवार को जननायक जनता पार्टी के नेता हाजी करामत अली ने एनआईटी विधानसभा स्थित गौंछी के बच्चू पार्क में जनसभा का आयोजन किया। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे। इनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने सोहना मोड टी पॉइंट से गौंछी तक बाइक रैली निकाली।

इस रैली में 50 से 60 लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। वहीं एक बाइक पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी चला रहे थे लेकिन उन्होंने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था।