Haryana News: हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बड़ा खुलासा, बीजेपी ने दिया था मुख्यमंत्री बनने का ऑफर!

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

 
हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का बड़ा खुलासा
WhatsApp Group Join Now

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के लिए वोट की अपील करने भिवानी पहुंचे.

केजरीवाल ने पक्ष रखा
भिवानी में मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय जांच एजेंसियों को रिमांड में कोई तथ्य नहीं मिला तो केजरीवाल को जेल भेज दिया गया. अगर यह साबित होता है तो अब तक जांच एजेंसियों के पास कोई सबूत नहीं है और बिना सबूत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री को जेल भेजने का कोई औचित्य नहीं है. पूरा मामला राजनीति से भरा है.

मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला
वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम ने हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर भी खुलकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन टूटने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री बनने और कैबिनेट में बदलाव कर सरकार का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था, लेकिन हमने इससे साफ इनकार कर दिया था.