Haryana news : हरियाणा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और ASP के अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर हमला करने वाला गिरफ्तार, पूर्व चेयरमेन है आरोपी

हरियाणा से बड़ी खबर सामने आया है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (ASP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर के रोड शो पर हमला करने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
 
हरियाणा में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और ASP के अध्यक्ष चंद्रशेखर के काफिले पर हमला करने वाला गिरफ्तार, पूर्व चेयरमेन है आरोपी
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आया है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और आजाद समाज पार्टी (ASP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर के रोड शो पर हमला करने वाले को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पूर्व चेयरमैन इंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के दौरान पूर्व चेयरमैन इंद्र सिंह ने  ASP के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर को गाली दी थी। इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। 


कहा जा रहा है कि इस मामले में  पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने थाना प्रभारी पवन कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। 


बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सोमवार को जब दुष्यंत चौटाला और सांसद चंद्रशेखर उचाना कलां में रोड शो कर रहे थे। तो इसी दौरान कुछ युवकों ने चंद्रशेखर की कार पर पत्थर फेंके थे और धूल भी उड़ाई थी। इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया था। इस हमले के बाद दुष्यंत चौटाला भी रथ से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच आ गए थे और इस दौरान दुष्यंत की एसएचओ पवन कुमार से बहस भी हो गई थी।