Haryana news : हरियाणा में पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, बोलीं- पार्टी ने चमड़ी-दमड़ी के आधार पर टिकट बांटे
Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट कटने के बाद नाराज शारदा राठौर ने विवादित बयान दे दिया है। शारदा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में टिकट चमड़ी और दमड़ी के दम पर बांटे गए हैं।
यह बयान देने के बाद शारदा अब कोई भी बयान देने से बच रही हैं। हालांकि, राजनीतिक जानकार मानते हैं शारदा ने अपने इस बयान के साथ बल्लभगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पराग शर्मा को निशाने पर लिया है।
यह है शारदा का पूरा बयान...
हाल ही में शारदा राठौर बल्लभगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा था, 'पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मुझे अब तक यह समझ ही नहीं आया कि मेरा कसूर क्या था। लेकिन, वह कहते हैं न कि चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है। मैंने तो ईमानदारी की राजनीति करी।'
उनके बयान से अचानक सभा में बैठे कार्यकर्ताओं के भी कान खड़े हो गए। हालांकि, जब जनसभा के बाद शारदा से उनके बयान पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया, और वह आगे बढ़ गईं।