Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान भाजपा में शामिल

 
 Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान भाजपा में शामिल
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में घरौंडा से पूर्व विधायक नरेंद्र सागवान व उनके भाई हरिंदर सांगवान ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री जी ने पार्टी का पटका पहनकर भाजपा में शामिल करवाया।

भाजपा में शामिल होने से पहले सांगवान का कहना था कि कांग्रेस में अनदेखी और गुटबाजी के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। नरेंद्र सांगवान ने बताया कि बीजेपी की ओर से उन्हें कॉल भी आई थी, जिसमें पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया। इसके बाद उनकी बातचीत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी हुई। साथ ही, मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी चर्चा हुई। अब 25 फरवरी को करनाल में मुख्यमंत्री सैनी की मौजूदगी में सांगवान बीजेपी में शामिल होंगे।