Haryana News: करनाल में पूर्व CM मनोहर लाल की कॉन्फ्रेंस, बोले- हरियाणा में 11 की 11 सीटों पर खिलेगा कमल
करनाल- कर्ण कमल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस

करनाल- कर्ण कमल कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
करनाल से बीजेपी उम्मीदवार है - मनोहर लाल
करीब 2 महीने जोर शोर से चुनाव प्रचार किया - मनोहर लाल
मुख्यमंत्री और मैंने 106 कार्यक्रम किए- मनोहर लाल
13 मार्च को हरियाणा के छह उम्मीदवारों का ऐलान हुआ - मनोहर लाल
चुनाव के लिए लगातार अभियान जारी रखा - मनोहर लाल
106 कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से संवाद किया- मनोहर लाल
90 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार किया - मनोहरलाल
प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेताओं ने प्रचार किया - मनोहर लाल
16 रोड शो के कार्यक्रम आज मेरे पूरे हुए - मनोहर लाल
300 पंचायतों में रोड शो के जरिए प्रचार किया - मनोहर लाल
चुनावी अभियान से पूरी तरह संतुष्ट हूं- मनोहर लाल
पानीपत के रोड शो से मेरा चुनाव प्रचार थमेगा- मनोहर लाल
राहुल गांधी ने कल मीडिया के बारे में अच्छा नहीं बोला मनोहर लाल
राहुल गांधी का बयान निंदनीय है - मनोहर लाल
मीडिया को बोलने की आजादी है - मनोहर लाल
इंसान को आलोचना सहन आना चाहिए- मनोहर लाल
राहुल गांधी ने इमरजेंसी की याद दिला दी- मनोहर लाल
हमने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं लोगों को बताई - मनोहर लाल
प्रदेश में बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी लगी- मनोहर लाल
नौकरी के लिए किसी को कोई पैसा नहीं देना पड़ा - मनोहर लाल
कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार और जातिवाद हावी रहा- मनोहर लाल
दुनिया के लोग प्रधानमंत्री मोदी के कायल है- मनोहर लाल
प्रधानमंत्री एक बलशाली और सूझबूझ वाले व्यक्ति है - मनोहर लाल
राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री ने कराया- मनोहर लाल
आम जनता के लिए प्रधानमंत्री कम कर रहे हैं - मनोहर लाल
हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री विकास कर रहे हैं- मनोहर लाल
चुनावी अभियान से पूरी तरह संतुष्ट हूं- मनोहर लाल
हर लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा में चुनाव प्रचार किया - मनोहर लाल
प्रधानमंत्री के कारण के साथ चुनाव प्रचार खत्म करेंगे - मनोहर लाल
डिजिटल इंडिया के माध्यम से देश आगे बढ़ाया - मनोहर लाल
उम्मीद है 25 मई को भारी मतदान कर बीजेपी को जीत आएंगे - मनोहर लाल
हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा सरकार हो रहा है - मनोहर लाल
हरियाणा में 11 की 11 सीटों पर खिलेगा कमल- मनोहर लाल
किसानों को दिल्ली जाने से हमने नहीं रोका - मनोहर लाल
विरोध करने वाले ना किस है और ना ही सीख है - मनोहर लाल
किसानों और सिक्खों का हम सम्मान करते हैं - मनोहर लाल
आलोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल होना गलत - मनोहर लाल
दीपेंद्र हुड्डा ने योजनाओं को लेकर लोगों को बहकाया- मनोहर लाल
महालक्ष्मी योजना की गलत जानकारी दी- मनोहर लाल
हमने दीपेंद्र की शिकायत चुनाव आयोग को गई - मनोहर लाल
हरियाणा का किस भाजपा के साथ है- मनोहर लाल
मासिक परंपरा को मानता हूं- मनोहर लाल
दंगा करने वालों के लिए कोई सहानुभूति नहीं - मनोहर लाल
SYL को लेकर मनोहर लाल विपक्ष पर साधा निशाना
हरियाणा के हक़ का पानी मिलना चाहिए- मनोहर लाल
हमने दिल्ली को पानी सप्लाई किया- मनोहर लाल
पंजाब से नहीं मिला हमें पानी - मनोहर लाल
कांग्रेस की नीति जनता विरोधी है - मनोहर लाल
प्रदेश की जनता को विपक्ष प्यासा मार देगी- मनोहर लाल
किसानों को हमने कई सुविधाएं दी - मनोहर लाल
हरियाणा के हक का पानी मिलना चाहिए- मनोहर लाल
पानी को लेकर दिल्ली के पत्र पर बोले मनोहर लाल
पानी को लेकर दिल्ली सरकार इमोशनल गेम खेल रही है - मनोहर लाल
आज देश में हर घर में गैस सिलेंडर - मनोहर लाल
आज देश के हर घर में शौचालय - मनोहर लाल
हमने ड्रोन दीदी योजना शुरू की, ड्रोन दिए मनोहर लाल
मुफ्त के आंकड़े नहीं हम काम के आंकड़े देते हैं मनोहर लाल
किसानों गरीबों को बिजली की पूरी सुविधा- मनोहर लाल
मुझे कौन सी जिम्मेदारी दी जाएगी- प्रधानमंत्री बताएंगे - मनोहरलाल
हमने जो कहा वह पूरा करके दिखाया - मनोहरलाल
हरियाणा में इलाज के लिए अब तक दिए 900 करोड रुपए - मनोहर लाल
हम लगातार योजनाओं के लिए पैसा दे रहे हैं - मनोहर लाल
जीएसटी की जनता आज दिल खोलकर तारीफ कर रही है - मनोहर लाल
कांग्रेस ने किया संतों का अपमान - मनोहर लाल
संतों का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा- मनोहर लाल
निर्दलीय उम्मीदवार ने बीजेपी को दिया समर्थन
राजेंद्र आर्या ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था
बीजेपी की कार्यशाली से प्रभावित हुआ- राजेंद्र आर्य
राहुल गांधी के अग्निवीर वाले बयान पर मनोहरलाल ने किया पलटवार
अग्नि वीर को कूड़े में डालने वाले खुद कूड़े में जाएंगे - मनोहर लाल
लोकसभा चुनाव के हर चरण में वोटिंग प्रतिशत अच्छा रहा - मनोहर लाल
वोटिंग भरपूर हो इसके लिए मतदाता मतदान जरूर करें - मनोहर लाल
वोटिंग ज्यादा होना लोकतंत्र की जीत- मनोहर लाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई AAP नेताओं को बीजेपी ज्वाइन करवाई