Haryana News: हरियाणा में एजेंट पर पहली FIR दर्ज, डिपोर्ट हुए युवक ने लगाया ये इल्जाम

 
हरियाणा में एजेंट पर पहली FIR दर्ज, डिपोर्ट हुए युवक ने लगाया ये इल्जाम
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अमेरिका से डिपोर्ट हुए एक युवक ने एजेंट पर FIR दर्ज करवा दी है. अमेरिक ने डिपोर्ट होकर लौटे जोगना खेड़ा के रहने वाले विकास ने एजेंट अमित पंजेटा के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक, एजेंट अमित ने उसे मई 2024 में 40 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात कही थी। 28 जुलाई को एजेंट ने 10 लाख रुपए लेकर लाडवा बुलाया था।और कहा था कि वह अपने साथ 2 हजार डॉलर और 500 यूरो लेकर जरूर जाए क्योंकि एजेंट ने पहले उसका यूरोप का वीजा लगवाया था. जिसके बाद 29 जुलाई को उसे चेक रिपब्लिक और अगले दिन स्पेन मैड्रिड भेज दिया।

विकास ने बताया कि वह खुद के खर्चे पर ही 15-16 दिन तक अपने होटल में रुका रहा। जिसके बाद एजेंट ने उसे 67 हजार रुपए और लेकर 15 अगस्त को मेक्सिको की बजाय ब्राजील भेज दिया। यहां 22 अगस्त तक एयरपोर्ट पर कैंप में रहना पड़ा और जिसके बाद वह बीमार हो गया। जहां से वह फिर होटल में गया. और वहां उसे दोबारा 40 दिन होटल में ही रहना पड़ा.

विकास ने बताया कि उसे प्लेन से वहां भेजना था. लेकिन एजेंट ने कहा कि मेक्सिको तक जाने के लिए फ्लाइट नहीं हो रही है। इसलिए उसे जंगल के रास्ते ही जाना पड़ेगा। उसके मना करने पर आरोपी ने उसे टिकट करवाकर वापस इंडिया आने की धमकी देकर फोन काट दिया। मजबूरी में उसे जंगल के रास्ते मेक्सिको जाना पड़ा। जिसके बाद वह लगातार जगंल पार करके 15 जनवरी को तेजवाना बॉर्डर पार करके अमेरिका में आ गया। यहां उसे पुलिस ने कैंप में डाल दिया। जिसके बाद 18-19 दिन कैंप में रहने के बाद 2 फरवरी की रात को उसे कैंप से निकाल कर USA एयरफोर्स फ्लाइट से भारत वापस भेज दिया

थाना केयूके प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी एजेंट अमित के खिलाफ IPC की धारा 406, 420 और इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं विकास का कहना है मैंने कई बार एजेंट को फोन कर जानकारी मांगी लेकिन एजेंट ने उसे पहचानने से मना कर दिया.