Haryana News: नरवाना में हिसार रोड रेलवे फाटक के पास गोदाम में लगी आग
Dec 30, 2024, 13:01 IST
WhatsApp Group
Join Now
जींद जिले के नरवाना शहर में हिसार रोड रेलवे फाटक के पास बने गोदाम में आग लग गई।
नरवाना में जयपुर जैसा बड़ा हादसा हों सकता था
आस पास की बस्ती में लग सकती थी आग
बस्ती के लोग घर से स्लेडर लेकर दूर दूर तक जान बचाने के लिए भागे
गोदाम का अंदर से लगा हुआ था ताला
गोदाम के अंदर कुत्ता भी जला हुआ मिला
नरवाना व उचाना से पहुँची दमकल विभाग की गाड़ियां
हिसार रोड रेलवे फाटक के पास बने गोदाम में लगी आग
आगे की लपटें इतनी तेज थी कि आसमान में धुंआ व आग ही दिख रही थी।