Haryana News : हरियाणा की 3 मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पार्किंग में खड़ी कारें व सामान जलकर राख, जानिए कहां का है मामला

Haryana News : हरियाणा में गुरुग्राम स्थित एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। यह सुशांत लोक स्थित C ब्लॉक में लगी थी।आग इतनी भीषण थी की बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी और फिर पार्किंग तक पहुंच गई। आगजनी में घर के अंदर का सामान और पार्किंग में खड़ी कारें और बाइक जलकर राख हो गईं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इतना ही नहीं, दूसरी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढ़ी के सहारे रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
सुशांत लोक में अचानक लगी आग
सुशांत लोक गुरुग्राम सिटी का पॉश इलाका है। इसमें C ब्लाक में एक तीन मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है। शुक्रवार की सुबह बिल्डिंग की पार्किंग में सबसे पहले आग लगी और फिर पहली मंजिल तक पहुंच गई।
पहली मंजिल पर घर के लोग मौजूद थे। जबकि दूसरी व तीसरी मंजिल पर भी परिवार रहते है। आगजनी के बाद उठी धुआं को देख सभी लोग घबरा गए।
लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। चूंकि आग पार्किंग में लगी हुई थी। इस कारण लोगों को नीचे आने में मुश्किल हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने सीढ़ी के सहारे घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया।
कार-बाइकें सहित और सामान जला
इस आगजनी में पार्किंग के अंदर खड़ी 2 कार, बाइकें और पहली मंजिल पर रहने वाले परिवार का सामान पूरी तरह जल गया है। आगजनी की वजह से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हालांकि आग की असली वजह पता नहीं चल पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।