Haryana News: हरियाणा में कार और बाइक में भीषण टक्कर, 2 युवकों की मौके पर ही मौत
Haryana News: हरियाणा के रोहतक में दिल्ली हाईवे एनएच-9 पर एक कार और मोटरसाइकिल जोरदार भिड़त हुई। हादसे के बाद कार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा एक ट्रक भी पलट गया और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा मंगलवार सुबह गांव खरावड़ के नजदीक कारौर पुल पर हुआ। तेज रफ्तार कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कारोर गांव निवासी रामदिया पुत्र प्रेम व रामनिवास पुत्र कलीराम के रूप में हुई है।
इस मामले पर खरावड़ पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। पहले मोटरसाइकिल और कार का एक्सीडेंट हुआ है।
हादसे के बाद कार आगे की तरफ बढ़ते हुए रोड के दूसरी तरफ चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।