Haryana News: हरियाणा में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में ससुर और दामाद की मौत
गोहाना से रोहतक जा रहे थे तीनों
मृतको की पहचान बलराज नगर गोहाना निवासी संदीप उर्फ सोनू और मोई हुड्डा हाल निवासी जयभगवान के तौर पर हुई है। इस मामले में मृतक जयभगवान की बेटी ने पुलिस को शिकायत दी। रोहतक के 'शिव कॉलोनी की रहने वाली गीता ने पुलिस को बताया कि वह अपने जीजा संदीप और पिता के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोहाना से रोहतक जा रहे थी।
कैंटर ने मारी टक्कर
बाइक उसका जीजा चला रहा था। बीते रात करीब 8:30 बजे वह गांव भैंसवान से रूखी के बीच बल्हारा होटल के सामने पहुंचे। तभी रॉन्ग साइड आ रहे तेज रफ्तार केंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद उसके जीजा व पिता नीचे रोड पर गिर गए।
ससुर दामाद की मौत
राहगीरों ने दोनों को इलाज के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भेजा। यहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पिता और उसे गंभीर हालत में रोहतक PGIMS रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने तक उसके पिता की भी मौत हो चुकी थी। वहीं गीता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने केंटर चालक के खिलाफ धारा 281,125A,106 BNS में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।