Haryana News: हरियाणा में तीन बच्चों के पिता की हत्या, गांव के ही युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

 हरियाणा में तीन बच्चों के पिता की हत्या, गांव के ही युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
 
 हरियाणा में तीन बच्चों के पिता की हत्या, गांव के ही युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पानीपत में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात आरोपियों ने व्यक्ति पर हमला किया और फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
 

तीन बच्चों के पिता की हत्या 
जानकारी के मुताबिक मामला समालखा क्षेत्र के गांव चुलकाना का है। मृतक की पहचान लालचंद उर्फ धोला के रूप में हुई है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में प्रवीण कुमार ने बताया है कि मृतक लालचंद उसके ताऊ का लड़का था और वह दीवाना गांव स्थित पालीवाल फैक्ट्री में काम करता था। लालचंद के तीन बच्चे भी है। 

गांव के ही लोगों ने किया हमला 

प्रवीण का कहना है कि लालचंद पर सोनू उर्फ धान, सन्नी उर्फ जींद और उनके अन्य साथियों ने हमला किया था। ये सभी गांव से पहले ही रास्ते में लालचंद को पकड़ने के लिए खड़े थे। जैसे ही लालचंद पहुंचा तो उसे पकड़कर उसकी पीठ और सीने पर कई चाकू मारे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। वहीं परिजन लालचंद को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने लालचंद की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।