Haryana news : हरियाणा में 3 बच्चों के पिता की बेरहमी से हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

हरियाणा के करनाल जिले में के गांव मोहड़ी जागीर में तीन बच्चों के पिता की बेहरमी से हत्या कर दी। 
 
हरियाणा में 3 बच्चों के पिता की बेरहमी से हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के करनाल जिले में के गांव मोहड़ी जागीर में तीन बच्चों के पिता की बेहरमी से हत्या कर दी। शख्स के दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे। सुबह उसका शव गांव के पास खेतो में पड़ा मिला।

जानकारी के मुताबिक गांव के लोगों ने बताया कि सुनील रात को घर पर था और गांव का एक लड़का उसको घर से बुलाकर ले गया। उसके बाद वह सारी रात घर पर नहीं आया। आज सुबह 9:00 बजे गांव के लोगों ने जानकारी दी कि सुनील की डेड बॉडी खेतों में पड़ी मिली है। 

इसकी सूचना निगदूं थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लिया और उसके बाद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में भेज दिया। जहां पर उसका आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। 

वहीं परिजनों का कहना है कि वह डेड बॉडी तब तक नहीं उठाएंगे, जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते। गांव के लोगों ने बताया कि एक आरोपी को पुलिस ने ही हिरास्त में लिया है और चार से पांच आरोपी हो सकते हैं, जिनको जल्दी गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। 

परिवार के लोगों ने बताया कि सुनील की लाठी डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या की गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आज पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। परंतु परिजनों का कहना है कि वह शव तब तक नहीं उठाएंगे जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते।