Haryana News: हरियाणा में बेटी के साथ लापता हुआ पिता, 15 दिन बाद भी नहीं लौटे वापस, तलाश में जुटी पुलिस

लेकिन अब तक वापस नहीं लौटे न ही उनका कोई फोन आया है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
7 साल की बेटी के साथ लापता हुआ पिता
जानकारी के मुताबिक पिता अपनी सात साल की बेटी के साथ 15 जुलाई को वैष्णोंदेवी के लिए निकला था। इस मामले में गांव खोतपुरा गांव की रहने वाली महिला मूर्ति देवी ने पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटियां है। छोटे बेटे जसबीर की उम्र 30 साल है और उसकी 7 साल की बेटी कोमल है।
15 जुलाई को घर से निकले
महिला ने पुलिस को बताया कि जसबीर अपनी बेटी कोमल के साथ 15 जुलाई को सुबह 11 बजे वैष्णो देवी जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। न ही उनका फोन लग रहा है और न ही तब से कोई फोन आया है। इस बारे में उन्होनें अपने रिश्तेदारों से पता किया, मगर कहीं कोई पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Haryana news, Panipat, Father And Dauther missing, Haryana, Haryana police, chopal tv news, chopal tv, हरियाणा, पिता बेटी लापता, पानीपत, हरियाणा पुलिस, चौपाल टीवी