Haryana News: हरियाणा में सोते समय आग की चपेट में आया परिवार, जिंदा जलने से युवक की मौत, मां और भाई झुलसे
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में जिंदा जलने से एक युवक की मौत हो गई। यहां बरोदा थाना क्षेत्र के एक घर में अचानक आग लगी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।
जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया है। वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है।
हलवाई का काम करता था मृतक युवक
जानकारी के अनुसार ये मामला बरोदा क्षेत्र के गांव धनाना का है। यहां रहने वाले साधुराम ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है और उसका बेटा मुकेश हलवाई का काम करता था।
सुबह के समय कमरे में अचानक लगी आग
बीते शनिवार को घर के एक कमरे में उसकी पत्नी मुन्नी देवी, दो बेटे मुकेश और राहुल सो रहे थे। सुबह करीब पांच बजे कमरे में अचानक आग लग गई। इस आग में उसका बेटा मुकेश जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी मुन्नी और दूसरा बेटा राहुल बुरी तरह से झुलस गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गहनता से जांच में जुटी पुलिस
दोनों मां-बेटे को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। उन्होनें इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मुकेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल कमरे में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।