Haryana News: हरियाणा में धड़ल्ले से बिक रहा नकली देसी घी, खरीदने से पहले कर लें चेक
अगर आप भी हरियाणा के रहने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। प्रदेश में आए दिन लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। जींद में नकली घी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा विभाग और दिल्ली पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के अमरेहडी स्थित नकली देसी घी तैयार करने वाली फैक्ट्री और गोदाम 1925 लीटर विभिन्न ब्रांडों की पैंकिग में नकली देसी घी, 1405 लीटर ऑयल और उपकरण बरामद किए हैं।
जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को सूचना मिली थी कि अमरेहडी रोड पर पशु डेयरी में नकली देसी घी की फैक्टरी चलाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम के साथ दबिश दी तो पशु डेयरी में वीटा समेत अन्य कई तरह के ब्रांडों की पैकिंग में देसी घी पाया गया। टीम ने फैक्टरी और गोदाम से बरामद घी के सैंपल लेकर लेबोरेटरी भेज दिया और फैक्टरी और गोदाम को सील कर दिया।
वहीं पकड़े गए नकली की सप्लाई आसपास के जिलों में नहीं की जाती। यहां पर जल्दी पकड़े जाने का डर सप्लायरों को रहता है। इसलिए इस घी को दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाता है। दोनों गोदामों से घी की हर कंपनी के कार्टून, पैकिंग व रेपर बरामद हुए हैं।