Haryana News: ढ़ाई लाख में बेच रहा था कैंसर का नकली इंजेक्शन, CM फ्लाइंग ने कसा शिकंजा
Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर-52 में आर्टिमिस अस्पताल के सामने ढाई लाख रुपये में कैंसर के नकली इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी को सीएम फ्लाइंग और ड्रग्स विभाग ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कोलकाता निवासी संदीप भुई के रूप में हुई है। वर्तमान में वह दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है।
ऐसे चलता था गिरोह
आरोपी ने बताया कि इंजेक्शन दिल्ली के जामिया नगर निवासी मोतीउर रहमान अंसारी ने उसे भेज कर सप्लाई करवाया है। वह उसके पास नौकरी करता है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि संदीप भुई को डिफाइब्रोटाइड नाम के 10 इंजेक्शन के साथ पकड़ा। यह इंजेक्शन के बॉक्स में था। आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वह मरीज को इंजेक्शन का चार बॉक्स दे चुका है। एक बॉक्स में 10 इंजेक्शन होते हैं। उससे 10 लाख रुपये ली गई थी। उसने बताया कि दवा इटली से सप्लाई होती है।
इटली से पता करने पर नकली का खुलासा हुआ
डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि आरोपी के बताए जाने पर ड्रग्स एंड कंट्रोल अधिकारी से इस इंजेक्शन बारे पता किया गया। उन्होंने भी बताया कि इंजेक्शन इटली से सप्लाई होता है। जब इटली कंपनी को ड्रग्स विभाग के द्वारा मेल के जरिए सूचित किया गया तो इटली की कंपनी ने इंजेक्शन को नकली बतायौ। ड्रग्स विभाग द्वारा आरोपी संदीप भुई व इस पूरे रैकेट का सरगना मोतिउर रहमान अंसारी के खिलाफ ड्रग्स विभाग के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।