Haryana News: हरियाणा में अचानक आग का गोला बनी कार, पूर्व सरपंच की जिंदा जलकर मौत

Haryana News: हरियाणा के कैथल में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कलायत में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी के अंदर बैठे शख्स की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक कैथल के कलायत में श्मशान भूमि के मेन गेट के पास बस स्टैंड के पीछे ऑल्टो के-10 कार खड़ी थी। अचानक उसमें धमाका हुआ और आग लग गई। दमकल और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। कार में बैठे व्यक्ति की पूरी तरह से जल जाने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बालू के गादरा पट्टी के पूर्व सरपंच रमेश कुमार के रूप में हुई।
वहीं इस मामले में कलायत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि मृतक की पहचान करने के साथ-साथ घटना की जांच जारी है। घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शुरुआती तौर पर कार में बाद में लगवाई गई गैस किट को ही दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।