Haryana News: हरियाणा में शराब फैक्ट्री में ब्लास्ट, 200 मीटर दूर जा गिरा कर्मचारी का शव

हरियाणा के सोनीपत में  एक शराब फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला।
 
हरियाणा में शराब फैक्ट्री में ब्लास्ट, 200 मीटर दूर जा गिरा कर्मचारी का शव  
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में  एक शराब फैक्ट्री में आग का तांडव देखने को मिला। यहां शराब की फैक्ट्री के अंदर बनाए गए स्टोरेज टैंक में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लैब कर्मचारी टैंक से 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा और उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी ने मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे है।
 

 

जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के गांव सांदल निवासी संदीप यहां शराब फैक्ट्री की लैब में काम करता था। संदीप जैसे ही वहां पहुंचा तो  अज्ञात कारणों के चलते स्टोरेज टैंक में ब्लास्ट हुआ और संदीप 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरा। इस हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग 10 से 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान दमकल विभाग का एक कर्मचारी भी घायल हो गया। फैक्ट्री में आग लगने के बाद मौके का निरीक्षण करने के लिए सोनीपत जिले के डीसी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।