Haryana News : हरियाणा की हर छोटी बड़ी खबर, फटाफट बुलेट पॉइंट्स में पढ़िए ताजा खबरें

हरियाणा से बड़ी खबरें
✍️ : चण्डीगढ़ / बृजभूषण पर भड़के विनेश-बजरंग:बोले- सरकार के संरक्षण में कुश्ती पर कब्जा किया; महिला पहलवान तुम्हारा हिसाब जरूर करेंगी
✍️ : चंडीगढ़ / जहरीली शराब मामले में विज ने तोड़ी चुप्पी:बोले- हर लीड पर हो रही जांच, होगी बुलडोजर की कार्रवाई, कांग्रेस में नहीं पकड़े जाते आरोपी
✍️ : कुरुक्षेत्र / दो मंजिला जनरल स्टोर में लगी आग; लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
✍️ : जींद / दर्दनाक हादसा: गांव बिशनपुरा में पशु डेयरी की दीवार गिरने से मजदूर की दबकर मौत
✍️: हिसार / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन कराने से कतराने लगे लोग, इस बार रह गए सिर्फ 146531 किसान
✍️ : भिवानी / किरण चौधरी का भाजपा पर अटैक:कांग्रेस MLA बोलीं- BJP झुठे वादों-जुमलों में बेमिसाल; चौ: सुरेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि
✍️ : चंडीगढ़ / हरियाणा में जहरीली शराब कांड पर एक्साइज डिपार्टमेंट एक्टिव:ठेकों में रैंडम चेकिंग के साथ स्टॉक भी चेक होगा, अब तक हो चुकी 22 मौतें
✍️ : रोहतक / प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर-स्टाफ पर FIR:भवन को अवैध बताकर सील करने पहुंची थी निगम टीम, अधिकारी बोले- अभद्रता की
✍️ : चंडीगढ़ - मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक
बैठक में बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे
निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान भी हुए शामिल
जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की
✍️ : हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा बसों का संचालन बंद करने के बाद सरकार अलर्ट मोड में आई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की रोडवेज यूनियन के साथ चंडीगढ़ में तीन दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी। दो दौर की वार्ता के बाद तीसरे दौर की मीटिंग में 15 लाख रुपए, ग्रुप-सी की नौकरी और 26 जनवरी को शहीदी का दर्जा दिए जाने की मांग पर यूनियन पदाधिकारी सहमत हुए। यूनियन पदाधिकारियों ने हड़ताल खत्म करने का आह्वान किया।
✍️ : हरियाणा के अंबाला में तैयार हुई जहरीली शराब ने अंबाला ही नहीं यमुनानगर में कहर बरपाया है। अभी तक 22 लोग दम तोड़ चुके हैं, कई लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। अंबाला पुलिस मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को 6 दिन के रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ में जुटी है। पुलिस अभी कुछ भी खुलासा करने से बच रही है।
✍️: रेवाड़ी जिले में एक युवक को किडनैप कर लूट करने वाले महेश सैनी गैंग के 6 गुर्गों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने बुधवार को 10-10 साल कैद सजा के साथ ही 2 लाख 12 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने की सूरत में दोषियों को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। एक दिन पहले ही इन्हें दोषी करार दिया था। इस मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया गया है।
✍️ : हरियाणा में लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रिंसिपल को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने बड़े स्तर पर प्रिंसिपल को प्रमोट किए जाने की लिस्ट जारी कर दी है। सूबे के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 49 की लिस्ट जारी की है। डिपार्टमेंट के डीजी आईएएस सुधीर राजपाल की ओर से लिस्ट जारी कर तुरंत नए स्कूलों में जॉइनिंग के लिए कहा गया है।
✍️ : हरियाणा के पलवल में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा कर ले जाने के बाद रेप करके उसकी ईंट मार कर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने युवक को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रशांत राणा की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी। साथ ही दोषी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है। लड़की के शव को गंगनहर में फेंका गया था।
✍️: हरियाणा के जींद के उचाना के राजकीय स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ की गई अश्लील हरकत के मामले में बुधवार को किसान संगठन, माजरा खाप और कंडेला खाप के प्रतिनिधि डीसी मोहमद इमरान रजा से मिले। मामले में गंभीरता से जांच की अपील डीसी से की गई।
✍️: हरियाणा के रेवाड़ी में 8 दिन पहले हुए फोटोग्राफर मोहन लाल हत्याकांड में पुलिस ने शूटर दीपक यादव को फर्जी सिम मुहैया कराने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव राठनगर निवासी अखिल खान के रूप में हुई है।
✍️: हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी में बड़ा हादसा हो गया। जहां घर में गैस सिलेंडर खुला रह जाने की लापरवाही ने 3 साल के बच्चे की सांसें छीन लीं। दरअसल, गैस खुली रह जाने से घर में आग लग गई और 3 साल का बच्चा उसकी चपेट में आ गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
✍️: हरियाणा के हिसार मे सीआईए पुलिस टीम ने होम गार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के नहला निवासी अनूप और ढोबी निवासी मनीष के रूप में हुई है। उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
✍️ : हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत मामले के बाद रोहतक में आबकारी एवं कराधान विभाग व पुलिस की बैठक हुई। ताकि यमुनानगर जैसी घटना दोबारा किसी भी जिले में न हो। इसके लिए आबकारी व कराधान विभाग तथा पुलिस विभाग की ओर से मिलकर कदम उठाए गए हैं। इस कड़ी में बुधवार को उप आबकारी व कराधान आयुक्त (आबकारी) रोहतक के कार्यालय में एक संयुक्त बैठक हुई।
✍️ :हरियाणा के फरीदाबाद में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ था। वह रोने लगी तो युवक ने उसकी गला काट कर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे मार कर थैले में डाल दिया था। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उसने भागने के चक्कर में छत से छलांग लगा दी, जिसमें उसे चोटें भी लगी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
✍️ : हरियाणा के रेवाड़ी में रोहड़ाई थाना एरिया में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 270 नशे के कैप्सूल और गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपी की पहचान रेवाड़ी के गांव मालियाकी निवासी कपिल उर्फ टिम्मू के रूप में हुई है।
✍️ : हरियाणा के रोहतक स्थित गांव कबूलपुर में बुधवार को एक साथ 3 बच्चों (दो बहन व एक भाई) की चिता जली। जिन्हें पिता ने जहर देकर मारा था। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। वहीं, चौथी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें उसके चाचा सुंदर ने मुखाग्नि दी। बच्चों की अंतिम यात्रा में अनेक ग्रामीण व रिश्तेदार शामिल हुए और नम आंखों से अंतिम विदाई दी।