Haryana News: हरियाणा में डबल मर्डर मामले में पूरी पूलिस चौकी सस्पेंड, 3 ASI समेत 8 कर्मचारी

 
हरियाणा में डबल मर्डर मामले में पूरी पूलिस चौकी सस्पेंड, 3 ASI समेत 8 कर्मचारी
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के यमुनानगर में जिम के बाहर  शराब कारोबारियों के मर्डर मामले में SP राजीव देसवाल एक्शन मोड में नजर आए। एसपी राजीव देसवाल ने डबल मर्डर मामले में पूरी पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया है। एसआई शमशेर सिंह को चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।

डबल मर्डर मामले में चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, ASI जसबीर, ASI सुरेंद्र, ASI सुरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण, कॉन्स्टेबल गुलाब, रवि व दलबीर को सस्पेंड किया गया है। 

डबल मर्डर पुलिस चौकरी खेड़ी लक्खा सिंह से सिर्फ 100 मीटर दूर हुआ था। घटना के बाद चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने का आरोप है। 

वहीं इस डबल मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग की ओर से नोनी राणा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में कहा गया कि इस कत्ल के पीछे मैं और मेरा भाई रोहित गोदारा व गोल्डी बराड़ है।

पोस्ट में नोनी राणा ने लिखा- ''मैं नोनी राणा, जो यमुनानगर में लक्खा सिंह खेड़ी में हत्या हुई है, इसकी जिम्मेदारी मैं, मेरा भाई रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ लेते हैं। यह हमारे काम में दखलंदाजी करते थे। मैंने इसको पहले फोन कर समझाया भी था, पर इसको समझ नहीं आई। जो हमारे दुश्मन के साथ बैठेगा, वो सब मरेंगे। जो इनमें बचा है, वो दुनिया के किसी भी कोने में चला जाए, उसे मरना पड़ेगा। इंतजार करे, फिर नजारा देखने लायक होगा।''

वहीं पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताजेवाल गांव निवासी अरबाज और छछरौली निवासी हांडा के रूप में हुई है।

1