Haryana news : हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

हरियाणा के करनाल के तरावड़ी अंजनथली रोड पर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।
 
हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के करनाल के तरावड़ी अंजनथली रोड पर देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों बदमाश अंजनथली रोड पर रात को आने-जाने वालों को लूट रहे थे।

पुलिस पर फायरिंग की सूचना के बाद इलाका DSP सहित, तरावड़ी व बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जांच के लिए मौके पर FSL टीम को बुलाया गया है। वहीं मुठभेड में घायल हुए आरोपी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर जाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रही है जबकि अन्य दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

फिरौती मामले में तरावड़ी गई थी असंध CIA टीम

जानकारी देते हुए असंध CIA पुलिस के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती की मांग की गई थी। उसी मामले में रात करीब डेढ़ बजे उनकी टीम यहां पर पहुंची थी।

 
पुलिस पर किए तीन फायर

इंस्पेक्टर मनदीप ने बताया कि जब पुलिस तरावड़ी अंजलथली रोड पर पहुंची तो सड़क पर तीन युवक खड़े थे। उनकी गाड़ी को देखते ही बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा करीब 3 राउंड फायर किए गए। जिनमें से एक गोली उनकी गाड़ी पर लगी। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के टांग पर गोली लगी तो वह मौके पर गिर गया और अन्य दो बदमाशों ने जब भागने की कोशिश की तो उसे मौके पर दबोच लिया गया।

 
मौके से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

तरावड़ी थाना SHO मुकेश कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से एम पिस्टल और जिंदा रौंद बरामद किए गए है। अब तक जांच में सामने आया है कि तीनों बदमाश सोनीपत के रहने वाले है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि अन्य दो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।