Haryana News: बुजुर्गों को अब बस पास के लिए रोडवेज विभाग जाने की नहीं जरूरत, बस करना होगा ये काम

 
safaeeeeeeeeeeeee
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: बुजुर्गों की रोडवेज यात्रा को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार ने किराए में 50 फीसदी की छूट के साथ नई सुविधा दी है. 

परिवहन विभाग द्वारा 60- 65 वर्ष की आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों जो रोडवेज बसों में यात्रा करने के लिए किराए में रियायत के हकदार हैं, उनके लिए केन्द्रीयकृत पास बनाए जा रहे हैं. इसके लिए, बुजुर्गों को रोडवेज विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

वह अपनी फैमिली आईडी, एक फोटो और आईडी प्रूफ के साथ किसी भी सीएससी में जाकर पोर्टल पर आवेदन कर सकता है.

इतने आवेदन प्राप्त

भिवानी जिला परिवहन विभाग को अब तक ऐसे पास के लिए 1,409 आवेदन प्राप्त हुए थे. वर्तमान में 872 बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. 
भिवानी के बुजुर्गों ने कहा कि राज्य सरकार की बहुत ही सराहनीय योजना है जिससे वह आधे किराए में सफर कर सकेंगे. लाभार्थी बुजुर्गों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से बुजुर्गों को काफी राहत मिली है.

बुजुर्गों को चक्कर लगाने की नहीं होगी जरूरत

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद पास जनरेट होगा जिस पर रोडवेज प्रशासन अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे. बुजुर्गों को कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है बल्कि रोडवेज विभाग खुद उन्हें मैसेज या फोन कॉल के जरिए सूचित करेगा और बुजुर्गों को पास मुहैया कराया जाएगा. इसके बाद, वे रोडवेज बस में यात्रा के दौरान किराए में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

84 आवेदन किए खारिज

रोडवेज प्रबंधक ने बताया कि भिवानी जिले में 872 पास बन चुके हैं 453 अभी लंबित हैं जो जल्द बन जाएंगे. उन्होंने बताया कि 84 आवेदन खारिज किए गए हैं. इसका कारण परिवार आईडी में त्रुटि या सही डेटा का न होना है. उन्होंने अपील की कि बुजुर्ग अपनी सही जानकारी अपलोड करें ताकि पास बनवाने में परेशानी न हो.