Haryana News: हरियाणा में बाइक से टकराने के बाद पलटा ऑटो, नीचे दबकर बुजुर्ग की मौत
हरियाणा के पानीपत एक तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो को साइड से टक्कर मार दी। जिसके बाद ऑटो सड़क पर पलट गया और उसके नीचे दबकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार ये हादसा पानीपत के कस्बा सनौली में हुआ। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में ओमप्रकाश नाम के शख्स ने बताया कि वह राकेश कॉलोनी, कुटानी रोड का रहने वाला है।
तेज रफ्तार बाइक ने साइड से मारी टक्कर
उसकी छोटा भाई 63 वर्षीय मूलचंद ऑटो में सवार होकर कैराना से पानीपत आ रहा था। ऑटो को ड्राइवर दीपक चला रहा था। जैसे ही वह सनौली में शिव भट्टा के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार बाइक ने साइड से ऑटो पर टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद पलटा ऑटो
टक्कर के बाद ऑटो पलटा और उसके नीचे मूलचंद दब गया। राहगीरों ने उसे ऑटो के नीचे से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल पानीपत पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने से कल्पना चावला अस्पताल रेफर कर दिया। मगर करनाल पहुंचने से पहले ही मूलचंद की मौत हो गई।
बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं इस हादसे में बाइक सवार भी सड़क पर गिर गया उसे भी मामूली चोटें आई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।