Haryana news : हरियाणा में कैंसर से तंग आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, 2 साल से दिल्ली में चल रहा था इलाज

हरियाणा के करनाल जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
 
हरियाणा में कैंसर से तंग आकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, 2 साल से दिल्ली में चल रहा था इलाज
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के करनाल जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मधुबन थाना क्षेत्र के रांवर गांव में एक 85 वर्षीय बुजुर्ग ने कैंसर से तंग आकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग 2 साल से कैंसर से पीड़ित था। उसका इलाज दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची |

मृतक इकबाल सिंह के बेटे दरबारा सिंह ने बताया कि दो साल से लगातार उनके पिता का इलाज अस्पताल से चल रहा था लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं था। इसके अलावा वे उन्हें अन्य निजी अस्पतालों में भी लेकर गए लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पिता के कहने पर 10 बजे करीब उन्हें नहलाया और उन्हें कमरे में लेटा दिया। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए। वह अपने भाई कर्ण के साथ टीवी देख रहा था कि थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई।

शोर सुनकर वे दोनों एक दम पिता के कमरे में पहुंचे तो देखा कि उनके पिता को गोली लगी हुई है और वे चारपाई पर पड़े हुए है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इस बारे में मधुबन थाना प्रभारी का कहना है कि बुजुर्ग इकबाल कैंसर की बीमारी से ग्रस्त थे। जिसके चलते तंग आकर उन्होंने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।