Haryana News: हरियाणा में ED का बड़ा एक्शन, सिरसा में 7 जगहों पर मारा छापा
हरियाणा में ED का बड़ा एक्शन, सिरसा में 7 जगहों पर मारा छापा
Jul 9, 2024, 22:06 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के सिरसा में फर्जी फर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपयों की चपत लगाने के मामले में ईडी ने छापा मारा है। मंगलवार को ईडी ने सिरसा के 7 जगहों पर रेड मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने सात टीमों का गठन किया था।
इस दौरान 40 गाड़ियों में सवार होकर आयी सभी टीमों ने सीआरपीएफ के जवानों के साथ पदम बंसल, महेश बंसल, वीरेंद्र गुप्ता समेत बाकी आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी।
सिरसा के एफ ब्लॉक में पदम बंसल के घर पर जब ईडी ने छापा मारा तो इस दौरान पदम बंसल और उनका परिवार घर पर ही था। टीम के अचानक पहुंचने से बंसल की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें घबराहट होने लगी। हालांकि रेड के दौरान न तो किसी को घर के अंदर जाने दिया गया और ना ही बाहर आने दिया गया।
बताया जा रहा है कि टीम ने आरोपियों के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान जनता, भवन रोड अग्रसेन कॉलोनी, नंदन वाटिका, हुड्डा सेक्टर सिरसा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी छापा मारा है। इन स्थानों पर आरोपियों के घर, दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान है, ईडी की टीम सभी जगहों पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।