Haryana News : हरियाणा में आज रहेगा ड्राई-डे, शराब की दुकाने रहेगी बंद, आदेश हुए जारी
कैथल जिलाधीश एवं डीसी प्रशांत पंवार द्वारा छठे चरण के तहत लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत
Jun 4, 2024, 07:10 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News : कैथल जिलाधीश एवं डीसी प्रशांत पंवार द्वारा छठे चरण के तहत लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 4 जून को मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला में शराब की दुकानें बंद रखने बारे आदेश जारी किए जा चुके हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि आज यानि 4 जून को मतगणना के अवसर पर ड्राई डे निर्धारित किया गया है। यह शुष्क अवधि चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।
जिलाधीश ने पंजाब आबकारी अधिनियम, 1914 की धारा 54 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) कैथल को उपरोक्त आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।