Haryana News: हरियाणा में चलती कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर, सीट पर चिपका मिला शव

 
Haryana News: हरियाणा में चलती कार में लगी आग,जिंदा जला ड्राइवर, सीट पर चिपका मिला शव 
WhatsApp Group Join Now

फतेहाबाद के टोहाना में एक कार में आग लगने से ड्राइवर की मौत हो गई। यहां चलती कार अचानक आग का गोला बनी और ड्राइवर उसी के अंदर जिंदा जल गया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। 

कार में जिंदा जला ड्राइवर 
मृतक की पहचान टोहाना के गांव हैदर वाला के रहने वाले जसपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात करीब 12 बजे कुछ किसानों ने सूचना दी कि टोहाना के नए बाइपास पर एक गाड़ी में आग लग गई है। 

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। उसका शव ड्राइविंग सीट पर ही चिपका हुआ था। 

गाड़ी की सर्विस के लिए हिसार गया था मृतक 
बताया जा रहा है कि ये कार टोहाना के रहने वाले विजय गोयल की थी। विजय गोयल ने बताया कि जसपाल उनके यहां पर ड्राइवर था। बुधवार को वह गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए हिसार गया हुआ था। 

लेकिन वहां से वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया। कार में अचानक आग लगी और जसपाल उसी में जिंदा जल गया। हालांकि अभी तक कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।