Haryana News: हरियाणा में BDS छात्रा का अपहरण करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 7 महीने से युवती को कर रहा था परेशान
Haryana News: हरियाणा के रोहतक PGI में BDS छात्रा का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वहीं, एनाटॉमी विभाग का रेजिडेंट डॉक्टर मनिंदर छात्र-छात्राओं को पढ़ाता है और खुद PGIMS से MD की डिग्री कर रहा था, जिसे अब हेल्थ यूनिवर्सिटी ने कैंसिल कर दिया है। पीड़ित छात्रा ने डॉक्टर पर आरोप लगाया कि उसने उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी डॉक्टर पिछले 7 महीने से उसे टॉर्चर कर रहा था। वह जब भी इसका विरोध करती तो आरोपी मारपीट करता था और उसे धमकी देता कि अटेंडेंस शॉर्ट कर देंगे। परीक्षा में नहीं बैठने देंगे। 16 अगस्त की शाम को आरोपी मनिंदर ने मेडिकल कैंपस से छात्रा को किडनैंप किया और फिर उसे अंबाला, चंडीगढ़ घुमाता रहा। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने युवती से शादी और संबंध बनाने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उसको बुरी तरह पीटा। पिटाई से शरीर पर चोट के निशान बन गए।
इसके बाद 17 अगस्त की शाम तकरीबन 3.30 बजे आरोपी युवती को पीजीआईएमएस के गेट पर छोड़कर फरार हो गया। छात्रा ने घटना की सूचना परिजनों को दी। उन्होंने पीजीआईएमएस प्रशासन और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर मनिंदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुटी हुई है।