Haryana news : हरियाणा में सीएम के सीट बदलने की चर्चाएं, ओपी धनखड़ भी देख रहे सेफ सीट, जाने बीजेपी की रणनीति
Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की टिकटों को लेकर खबर है की 12 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां से पैनल में सिर्फ एक एक नाम फाइनल किया गया है और 12 ही सीटें ऐसी हैं जहां से दो दो नाम अंतिम पैनल में गए है..
बाकी की 56 सीटों पर 3 से 5 नामों का पैनल भेजा गया है , खबर यह भी है की भाजपा की पहली लिस्ट में उपरोक्त 24 नामों की घोषणा हो सकती है और बाकी 56 सीटों पर मंथन करने के बाद ही नामों का ऐलान किया जायेगा।
इधर जोरों शोरों से चर्चाएं है कि सीएम नायब सिंह सैनी की सीट में भी बदलाव की संभावना है। फिलहाल नायब सिंह सैनी करनाल सीट से जीतकर विधायक बने हैं लेकिन करनाल में अब अंदरुनी विरोध ज्यादा है जिसके चलते सेफ सीट देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
इधर ओपी धनखड़ भी सेफ सीट देख रहे हैं। इस बार बादली की बजाय बहादुरगढ़ से चुनाव लड़ने की संभावनाएं ज्यादा तेज हो गई है। वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह की भी टिकट कट सकती है।