Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा ने रचा इतिहास, देखिए

 
हरियाणा के फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा ने रचा इतिहास
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के  फतेहाबाद गांव ढिंगसरा ने इतिहास रचा है। फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव ढिंगसरा को एक बार फिर सबसे अधिक लिंगानुपात रहने पर सर्वश्रेष्ठ गांव के लिए घोषित किया है।

इसको लेकर विभाग ने गांव की तीन बेटियों को स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख रुपये की अवॉर्ड राशि देकर सम्मानित किया है। बता दें कि गांव ढिंगसरा में एक हजार लड़कों के मुकाबले 433 अधिक लड़कियां ज्यादा पैदा हुई हैं। जिससे गांव का लिंगानुपात 1433 रहा है।

यहां पर वर्ष 2024 में 30 लडक़ों और 43 लड़कियों ने जन्म लिया है। जबकि जिले का लिंगानुपात वर्ष 2024 में 926 रहा था। वर्ष 2023-24 में कक्षा दसवीं की परीक्षा में सबसे अधिक अंक लेने वाली गांव ढिंगसरा की बेटी हिमांशी, चंचल व प्रांजलि को मेरिट के आधार पर अवॉर्ड राशि जारी की गई है।

इससे पहले वर्ष 2020 के लिंगानुपात में भी गांव ढिंगसरा को सर्वश्रेष्ठ गांव का अवॉर्ड मिला था। गांवों में लिंगानुपात सुधारने के लिए स्वास्थ्य विभाग योजना के तहत डेढ़ लाख रुपये की राशि गांव की तीन लड़कियों को दी जाती है। योजना में शर्त है कि गांव का लिंगानुपात ज्यादा होना चाहिए और जनसंख्या पांच हजार से अधिक होनी चाहिए।