Haryana News: हरियाणा में बढ़ रहा डेंगू और मलेरिया का खतरा, विभाग ने जारी किए निर्देश, कहा- सभी गांवों में कराई जाए फॉगिंग
हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी गांवों में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए है।
Sep 1, 2024, 12:29 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग ने सभी गांवों में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए है। जिसमें कहा गया है कि इस महीने ज्यादा बारिश होने की वजह से जगह-जगह पानी भरने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसलिए डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के रोकथाम के लिए फोगिंग करवाना अनिवार्य है।
दरअसल, यह निर्देश सभी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को जारी किए गए है। जिसमें कहा गया है कि आपसे अनुरोध है कि आप सभी इस मामले में ध्यान देते हुए डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के रोकथाम के लिए इसी सप्ताह फॉगिंग करवाई जाएं। ताकि, प्रदेश के लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचा जा सके।