Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में बेटी ने किया मां का कत्ल, कुल्हाड़ी से की हत्या, जानें पूरा मामला

Haryana News: चरखी दादरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बेटी ने कुल्हाड़ी से अपनी ही मां की दर्दनाक हत्या कर दी है. चरखी के गांव पैंतावास कलां के खेतों में बेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया.
जानकारी मिली है कि मां-बेटी दोनों कुल्हाड़ी लेकर खेतों में लकड़ी काटने गई थी, जहां बेटी ने मां की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटी मौके से फरार हो गई वहीं गांव वालों ने शव को पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतका के पास पड़ी खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद की.
वहीं मौके एफएसएल टीम ने निरीक्षण किया, जिसे बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी दिव्यांशी सिंगला भी मौके पर पहुंची, हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन मां का कत्ल कर बेटी फरार है. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया।