Haryana News: हरियाणा में EVM मशीनों से भरी बस को कैंटर ने मारी टक्कर, CRPF की महिला कांस्टेबल गंभीर हालत में पीजीआई रेफर

हरियाणा के कैथल में देर रात मतदान समाप्त होने के बाद चीका से ईवीएम मशीन लेकर कैथल आ रही सीआरपीएफ की बस को अज्ञात कैंटर ने टक्कर मार दी।
 
हरियाणा में EVM मशीनों से भरी बस को कैंटर ने मारी टक्कर,  CRPF की महिला कांस्टेबल गंभीर हालत में पीजीआई रेफर
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के कैथल में देर रात मतदान समाप्त होने के बाद चीका से ईवीएम मशीन लेकर कैथल आ रही सीआरपीएफ की बस को अज्ञात कैंटर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां  डॉक्टरों ने महिला कांस्टेबल को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया है। वहीं टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास की शिकायत पर थाने में अज्ञात केंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


जानकारी के मुताबिक बीते 25 मई को मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद सीआरपीएफ की बस चीका से ईवीएम मशीन लेकर कैथल आ रही थी। तभी बस को किसी अज्ञात कैंटर ने टक्कर मार दी। वहीं इस मामले में टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने अपनी शिकायत में बताया कि वह चीका के स्कूल में बने बुथ नम्बर-48 से 52 पर डयूटी इन्चार्ज नियुक्त था।  रात करीब 8 बजे चुनाव कार्य पुरा होने के बाद गर्वमैन्ट सिनियर सैकण्डरी स्कूल चीका की सारी डयूटियां व चुनाव करवाने वाली टीम बस से वापस आ रहे थे। 


बस में CRPF की कॉन्स्टेबल पिन्की सैणी व सुमन भी मौजूद थी। वह सभी ईवीएम मशीनों को जमा करवाने के लिए चीका से कैथल जा रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे जब बस सीवन पहुंची तो तभी एक अज्ञात केन्टर ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए साइड से बस को टक्कर मार दी, जिसकी टक्कर से बस में सवार टीम में तैनात सीआरपीएफ की कॉन्स्टेबल पिन्की सैणी के दाएं हाथ में काफी चोटें लगी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया है। फिलहाल अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।