Haryana News: हरियाणा में गौतस्करों ने पुलिस पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल, 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

 
Haryana News: हरियाणा में गौतस्करों ने पुलिस पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल, 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के नूंह (Nuh) में पुलिस पर टीम (Police) पर गौतस्करों ने हमला कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस की टीम पर कुल्हाड़ी और लाठी- डंडो से हमला किया गया। 

इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में 9 नामजद समेत 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 


गुप्त सूचना के  पर पुलिस ने की छापेमारी
जानकारी के अनुसार नूंह की चांदडाका चौकी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बडेड गांव में गौतस्करी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस मुख्य आरोपियों सिराजुद्दीन उर्फ काला और निजामुद्दीन उर्फ मूसा के घर पहुंची। 

गौवंशों को कुल्हाड़ी से काट रहे थे आरोपी 
बताया जा रहा है पुलिस जब वहां पहुंची तो आरोपी गौवंशों को कुल्हाड़ी से काट रहे थे। पुलिस को देख आरोपियों ने उसी कुल्हाड़ी से टीम पर हमला कर दिया।  इसके बाद अपने 20 से 25 अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया।  

आरोपियों ने पुलिस की टीम पर किया हमला 
आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को चारों तरफ से घेरा और लाठी डंडो से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में एसपीओ सुरेंद्र और हेड कॉन्स्टेबल सतीश को चोट आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया। 

60 किलो गोमांस बरामद, आरोपी फरार 
लेकिन सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। चांदडाका पुलिस प्रभारी PSI सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से 60 किलोग्राम गोमांस, 2 छुरी, तराजू और बाट सहित अन्य सामान को बरामद किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकाने पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।