Haryana news : हरियाणा चुनाव के बीच बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें, बीजेपी के बाद इनेलो नेता ने सैलजा को दिया बड़ा ऑफर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है।
 
हरियाणा चुनाव के बीच बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें, बीजेपी के बाद इनेलो नेता ने सैलजा को दिया बड़ा ऑफर
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई है। सांसद कुमारी सैलजा को अब बीजेपी नेताओं के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी बड़ा ऑफर दे दिया है। सैलजा की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में अभय चौटाला ने सैलजा को इनेलो में शामिल होने का ऑफर दे दिया है। साथ ही सैलजा को अभय चौटाला ने कांग्रेस छोड़ने की सलाद भी दी है। 

बता दें कि अभय चौटाला बीती देर शाम फतेहाबाद में जनसंपर्क करते हुए एक जनसभा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं का अपमान होता है। अभय ने कहा कि चौधरी देवीलाल और सैलजा के पिता चौधरी दलबीर सिंह के बीच गहरा रिश्ता रहा है, इनेलो सैलजा का अपना घर है, अगर वह आना चाहें तो हम स्वागत करेंगे। 

वहीं कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने स्पष्ट कर दिया हैं कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है और मैं दुनिया छोड़ने के बाद भी कांग्रेस के तिरंगे झंडे में ही लिपट कर जाऊंगी।