Haryana news : हरियाणा में कांग्रेस का विधानसभा चुनाव के लिए एक्शन प्लान तैयार, देखें हर जिले में सम्मेलनों का शेड्यूल

हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल – कांग्रेस ने अब विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है।
 
हरियाणा में कांग्रेस का विधानसभा चुनाव के लिए एक्शन प्लान तैयार, देखें हर जिले में सम्मेलनों का शेड्यूल
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के प्रमुख विपक्षी दल – कांग्रेस ने अब विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। लोकसभा चुनावों में दस सीटों में से पांच पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेसियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। पार्टी के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात की शिकायतें भी आई हैं।

पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष चौ. उदयभान का कहना है कि इस तरह की सभी शिकायतों की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद भितरघात करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने लोकसभा के नतीजों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन करने का फैसला लिया है। 11 दिनों में सभी 22 जिलों के कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम पार्टी ने घोषित कर दिया है।

16 जून से कार्यकर्ता सम्मेलनों की शुरूआत होगी और 14 जुलाई तक ये पूरे होंगे। पंद्रह जुलाई के बाद विधानसभा हलकावार कार्यक्रम होंगे। 16 जून को सुबह 11 बजे करनाल और दोपहर बाद तीन बजे कुरुक्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा।

21 जून को सुबह सोनीपत और दोपहर बाद पानीपत, 22 जून को सुबह जींद और शाम को कैथल, 23 जून को सुबह अंबाला, दोपहर दो बजे यमुनानगर और शाम को चार बजे पंचकूला जिला का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।

इसके बाद 28 जून को सुबह फरीदाबाद और शाम को पलवल, 29 जून को सुबह चरखी दादरी और दोपहर बाद भिवानी, 30 जून को सुबह नारनौल और शाम को रेवाड़ी जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। 7 जुलाई को सुबह नूंह और शाम को गुरुग्राम में कार्यकर्ता सम्मेलन का फैसला पार्टी ने लिया है।

इसी तरह से 12 जुलाई को सुबह 11 बजे सिरसा और दोपहर बाद तीन बजे फतेहाबाद, 13 जुलाई को सुबह 11 बजे हिसार तथा 14 जुलाई को सुबह 11 बजे रोहतक और शाम को झज्जर में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।