Haryana News: हरियाणा के नरवाना में सड़क हादसे को लेकर सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देगी सरकार

हरियाणा के जींद में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ है।
 
हरियाणा के नरवाना में सड़क हादसे को लेकर सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देगी सरकार
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के जींद में सोमवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में 3 महिलाओं समेत 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है। वहां 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना पर सीएम नायब सिंह सैनी ने दुख जताया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया है। 

दरअसल, यह मामला नरवाना का है। यहां कुरुक्षेत्र के मर्छेदी गांव के रहने वाले करीब 15 लोग सोमवार शाम को टाटा मैजिक में सवार होकर राजस्थान के गोगामेड़ी धाम पर जा रहे थे। देर रात करीब 12:30 बजे वह नरवाना के बिरधाना गांव के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक में टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टाटा मैजिक गड्ढों में पलट गया। इससे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 


सीएम सैनी ने कहा है कि हरियाणा सरकार 8 मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये की सहायता राशि देगी। इसके अलावा सभी घायलों को मुक्त में इलाज कराया जाएगा।