Haryana News: हरियाणा में OBC वर्ग की बल्ले-बल्ले, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

हरियाणा की सैनी सरकार ने ओबीसी वर्ग को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में आज के दिन नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अंदर, क्रीमिलेयर की सालाना आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये है।

 
हरियाणा में OBC वर्ग की बल्ले-बल्ले, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान 
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा की सैनी सरकार ने ओबीसी वर्ग को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा में आज के दिन नौकरियों में पिछड़े वर्गों के आरक्षण के अंदर, क्रीमिलेयर की सालाना आय सीमा सभी स्रोतों से 6 लाख रुपये है।

 हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से चर्चा के बाद अब प्रदेश सरकार की नौकरियों में यह क्रीमिलेयर बढ़ाकर 8 लाख रुपये की सालाना इनकम की जाएगी। भारत सरकार की तर्ज पर इस आय में सैलरी और कृषि को शामिल नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा नौकरियों में पिछड़ा वर्ग-ए और बी के बैगलॉग को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। इसके लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। सीएम सैनी ने यह घोषणा रविवार को गुरुग्राम ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन में की। हरियाणा में ओबीसी वर्ग की 30% आबादी है। सीएम के इस ऐलान से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

 
20 रुपए छात्रवृत्ति दे रही सरकार

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ओबीसी समाज के बच्चों के लिए सरकार उन्हें 12 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक छात्रवृत्ति दे रही है। भगवान विश्वकर्मा योजना के तहत समाज के लोगों के लिए 18 ट्रेड में प्रशिक्षण देने के लिए 13 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। 

उन्होंने बताया कि योजना के अनुरूप प्रशिक्षण के दौरान ओबीसी वर्ग के लोगों को 500 रुपए प्रति दिन की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है व कोर्स पूरा होने के उपरांत 15 हजार रुपए की किट भी प्रशिक्षणार्थियों को दिए जाने का प्रावधान है।

नूंह केंद्र की आकांक्षी योजना में शामिल

सीएम ने कहा कि 10 सालों में हरियाणा प्रदेश में ओबीसी समाज के हर स्तर पर लाभ पहुंचाने में सरकार ने अपना दायित्व निभाया है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास व सबका प्रयास' के साथ योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने का काम करते हुए लोगों को सशक्त बनाया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने न केवल ओबीसी वर्ग बल्कि देश के पिछड़े इलाकों को आकांक्षी जिला घोषित कर सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाए हैं।

हरियाणा का नूंह जिला केंद्र सरकार की आकांक्षी योजना में शामिल किया गया है जिसके तहत निरंतर विकास योजनाएं उक्त जिला में प्रदान की जा रही हैं।

ओबीसी वर्ग के लिए सबसे ज्यादा काम

सीएम नायब सैनी ने खुशी जताई कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अपने पिछले दस साल के कार्यकाल में जितना लाभ ओबीसी वर्ग को दिया है उतना पूर्व की विपक्ष की सरकार द्वारा कभी भी नहीं दिया गया। प्रदेश सरकार ने दस साल के कार्यकाल में ओबीसी वर्ग को पूरा मान-सम्मान देते हुए हर वर्ग के उत्थान में अहम भागीदारी निभाई है। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कर्णदेव कंबोज, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Haryana, Gurugram, Ambala, Haryana CM Nayab Saini, Haryana Creamy Layer Reservation Annual Income 8 Lakh Order, Haryana Government Jobs, OBC Reservation, हरियाणा, सीएम सैनी, चौपाल टीवी