Haryana News: हरियाणा के इन 9 गांवों को सीएम मनोहर लाल का तोहफा, नारनौल में जनसंवाद कार्यक्रम का दूसरा दिन आज

 
हरियाणा के इन 9 गांवों को सीएम मनोहर लाल का तोहफा, नारनौल में जनसंवाद कार्यक्रम का दूसरा दिन आज
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़-नारनौल के गांव बलाहा कलां से जनसंवाद कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत की। 

मुख्यमंत्री ने गांव बलाहा कलां में 5.31 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। 

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पानी के संकट को खत्म करने के लिए क्षेत्र में जरूरत अनुरूप नहर की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने गांव गोद, बलाहा कलां व खुर्द द्वारा जमीन उपलब्ध कराने पर करीब चार किलोमीटर की नहर बनाने की व्यवस्था करने की बात कही। 

साथ ही नलवाटी क्षेत्र में पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आखिरी छोर पर राजस्थान की सीमा से लगते गांव निजामपुर सहित क्षेत्र के 9 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 34 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी देने की घोषणा की। 

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पांच और चार गांव के दो ग्रुप बनाए जाएंगे।

इन गांवों को धनचौली माइनर व हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी से लिंक बनाकर क्षेत्र में 10 से 12 पानी के स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे और पाइप के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

इससे पहले नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव और भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर सिंह ने क्षेत्रवासियों की मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। 

बलाहा कलां के बाद सीएम ने निजामपुर स्थित व्यायामशाला और मुसनौता में ग्रामीणों से जनसंवाद किया और उनकी मांग व समस्याओं को जाना।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव निजामपुर में 16 करोड़ 11 लाख 81 हजार रुपये की लागत से बनने वाली तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। 

इन परियोजनाओं में 346.81 लाख रुपये की लागत से बनने वाले धोलेड़ा बाईपास, गांव बिगोपुर-धोलेड़ा-ख़्वाजपुर के लिए 704 लाख रुपये और गांव इकबालपुर नंगली-नेहरू नगर-भुंगारका के लिए 561 लाख रुपये की सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। 

धोलेड़ा बाईपास क्षेत्र की पुरानी मांग थी और इस परियोजना के धरातल पर साकार होने से क्षेत्र सड़कों के ढांचागत तंत्र में विस्तार होगा।