Haryana News: हरियाणा में छठी कक्षा की छात्रा ने की शादी, इंस्टाग्राम पर भाई-पिता को भेजी फोटो

 
हरियाणा में छठी कक्षा की छात्रा ने की शादी
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पानीपत शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर के चांदनी बाग थाना क्षेत्र में  22 वर्षीय लड़के ने 13  वर्षीय छठी की छात्रा को भगा ले गया। दोनों के परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम पर दोनों ने अपनी शादी की फोटोज परिजनों को भेज दी।

लड़के ने नाबालिग लड़की के भाई को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजा। मैसेज में उसने लिखा कि जब पत्नी 18 साल की हो जाएगी तो वह सबके सामने आ जाएगा। उससे पहले वह किसी की पकड़ में नहीं आने वाला है। 

3 भाइयों के साथ स्कूल के निकली थी इकलौती बहन
चांदनीबाग थाना में पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के अररिया जिला का रहने वाला है। हाल ही में वह पानीपत के गांव निंबरी स्थित एक कंपनी में बने कमरों में रहता है। वह चार बच्चों का पिता है।  

14 नवंबर की सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी 13 वर्षीय इकलौती बेटी व तीन बेटों को गांव में ही एक निजी स्कूल में जाने के लिए स्कूल की गली तक छोड़ कर आया था। उसकी बेटी छठी कक्षा की छात्रा है।

जब वह बच्चों को छोड़कर अपने काम पर जा रहा था, तो रास्ते में उसे कर्ण दिखाई दिया था, जोकि उसकी बेटी से फोन पर बातचीत करता था। लेकिन उसने उसे देखकर नजर अंदाज कर दिया और अपने काम पर चला गया था।