Haryana News: हरियाणा में चाट भंडार के मालिक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला, दो युवक समोसे का आर्डर कर छोड़ गए धमकी भरा पत्र, जानिए कहां है मामला

Haryana News: हरियाणा के हिसार में राम चाट भंडार के मालिक से 10 करोड़ की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
व्यापारियों ने इस मामले में पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसकी समय सीमा दोपहर तीन बजे खत्म हो जाएगी। इसके बाद व्यापारी कोई फैसला लेंगे। पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए शाम से दबिश दे रही हैं। सिटी पुलिस, सीआईए व स्पेशल स्टाफ की टीमें जांच में जुटी हुई हैं।
आरोपियों ने समोसे का किया था ऑर्डर
आरोपियों ने दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर शहर के राम चाट भंडार पर दो युवक आए। दो युवकों में से एक ने मास्क लगाया हुआ था, दूसरे ने अपना चेहरा नहीं ढका था। आते ही उन्होंने दुकान मालिक कुलदीप वर्मा से 2 समोसे का टोकन कटवाया।
पैसे दिए व फिरौती की पर्ची काउंटर पर रखी और फिर पिस्तौल निकालकर कहा कि 10 करोड़ 2 दिन में दे देना। इसके बाद बिना समोसे लिए ही भाग गए। दोनों दुकान के साथ लगती गली की ओर पैदल चले गए।
50 मीटर की दूरी पर ही उनका तीसरा साथी बाइक लेकर खड़ा था।
आरोपी वहीं से ही भाग निकले। दुकान पर बैठे देव वर्मा ने बताया कि इसके बाद तुरंत ही उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की और पुलिस आई। कुलदीप वर्मा ने धमकी की पर्ची पुलिस को सौंप दी।
धमकी भरा था लैटर।
हां लाला, या तो 10 करोड़ दे, नहीं तो अगली बारी गोली पीछे मारेंगे, 2 दिन का टाइम है। सोच लिए समझ लिए, बाकी काम माहरा है। (अनिल हिंदवाणियां)।
दोपहर का है मामला
CCTV के मुताबिक बाजार में दोपहर 2 बजकर 49 मिनट पर तीनों आरोपी बाइक पर आए। पहले एक युवक बाइक पर बैठा था। उसने बाइक पर आगे बैग रखा था। इसी बीच वह दोनों युवकों का इंतजार कर रहा था। कुछ टाइम खड़े रहे।
इसके बाद करीब 2 बजकर 50 मिनट पर दोनों युवक बाइक पर आए और एक मोबाइल पर बातें करने लग गया।
इसके बाद पीली टी शर्ट वाले युवक के साथ दूसरा युवक दुकान की ओर चला।
वहां पर समोसे ऑर्डर करने के दौरान पर्ची देकर और पिस्तौल दिखाकर भाग गए। आरोपी 3 बजकर 10 मिनट पर भागते दिखाई दिए।
मालिक से 10 करोड़ की मांगी फिरौती
हिसार की राजगुरु मार्केट स्थित मशहूर राम चाट भंडार के मालिक से दोपहर 3.10 बजे 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है।
आरोपियों ने दुकान मालिक को पर्ची दी। जिस पर फिरौती की रकम लिखी हुई थी।
इसके बाद पिस्तौल दिखाई और पैदल ही चले गए। थोड़ी दूरी पर ही उनका तीसरा साथी उनका इंतजार कर रहा था