Haryana news : हरियाणा में कांग्रेस के टिकट पर हारी प्रत्याशी ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप: बोली, सारा दिन चुनाव चले, फिर भी अधिकतर मशीनों की 99 प्रतिशत बैटरी रही
Haryana news : हरियाणा विधानसभा चुनावी में हुई हार को कांग्रेस प्रत्याशी पचा नहीं पा रहे है। ये ही वजह है कि अपनी हार का सारा ठीकरा ईवीएम मशीन पर फोड़ रहे है। इसी कड़ी में करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं सुमिता सिंह ने भी ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का शक जताया है। उन्होंने EVM पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सारा दिन चुनाव चले, उसके बावजूद भी EVM की बैटरी 99 प्रतिशत तक थी, यह कैसे संभव हो सकता है। इसका मतलब है कि EVM मशीन के साथ छेड़छाड़ हुई है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के टिकट पर हारीं सुमिता सिंह ने कहा कि अगर आपको मोबाइल है वह सारा दिन यूज में आता है, उसकी बैटरी तो डाउन होगी ही, लेकिन EVM के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसा कैसे हुआ, इसकी जांच को लेकर इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता के मेंडेट को भी स्वीकार किया है। इसके साथ ही जिन लोगों ने उनका साथ दिया। उसके लिए उन्होंने लोगों को धन्यवाद दिया है।
भाजपा के जगमोहन ने क्या मैप बनाया है
सुमिता सिंह ने बीजेपी के नए एमएलए जगमोहन आनंद को जीत की बधाई दी है। लेकिन सवाल भी किया कि आने वाले पांच सालों के लिए जगमोहन आनंद ने करनाल के विकास को लेकर क्या रोडमैप तैयार किया है, कहीं ऐसा न हो, जिस तरह से पिछले 10 साल निकले, ऐसे ही 5 साल भी निकल जाए।