Haryana News: हरियाणा में जमीन की लड़ाई में रॉड-डंडों के साथ चली गोलियां, महिलाओं समेत 12 घायल, 300 लोगों पर FIR दर्ज

हरियाणा के पलवल में खादर के फाटनगर गांव से एक बड़ा मामला सामने आया है।
 
 हरियाणा में जमीन की लड़ाई में रॉड-डंडों के साथ चली गोलियां
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के पलवल में खादर के फाटनगर गांव से एक बड़ा मामला सामने आया है।
दरअसल जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस की मौजूदगी भी रही।
बताया जा रहा है कि लाठी डंडों से लेकर इस विवाद में खूब गोलियां भी चली। दोनों पक्षों की 5 महिलाओं सहित 12 व्यक्ति घायल हुए हैं। 
हसनपुर पुलिस ने एक तरफ के 42 नामजद समेत 250 के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत और दूसरे पक्ष की तरफ से 26 नामजद के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
हसनपुर थाना के पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने पूरी घटना की जानकारी दी
बताया कि फाटनगर गांव निवासी चंद्रभान ने दी शिकायत में कहा है कि उसने और उसके भतीजे देवदत्त ने होडल के रहने वाले रामबीर, सिहोल गांव निवासी धर्मचंद्र व नीरज से 40-45 एकड़ भूमि पट्टे पर लेकर मूंग, बैंगन व घीया की फसल बोई हुई थी।
सरपंच गीता अपने साथ 250 लोगों को लेकर खेतों पर पहुंची। इनमें मुख्य रूप से भूपेंद्र, चरन, जेदू, डिगम्बर समेत 250 लोग शामिल थे।
शिकायत में कहा है कि आरोपियों के हाथों में लाठी, डंडा, लोहे के सरिया व देशी कट्टे थे। 
आरोपियों ने जाते ही पीडित व उसके परिजनों पर हमला कर दिया। आरोप है कि पवन व जीतू ने हाथ में लिए देशी कट्टे से सीधी गोली चलाई, लेकिन गोली से वह और उसका भतीजा बाल-बाल बच गए।

शिकायत में कहा है कि गीता सरपंच कह रही थी इन सभी को जान से खत्म कर दो मैं अपने आप देख लूंगी। 
झगड़े में पीडित (चंद्रभान) व उसके परिवार के होशियार, जयवंती, शिवदेयी, हरबिजी व लता घायल हो गए। 
जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। 
पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हसनपुर थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुरेश के अनुसार, फाटनगर निवासी सतबीर ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी गीता गांव की मौजूदा सरपंच है। 
उन्हें सूचना मिली कि गांव के कुछ लोग पंचायत में निहित शामलात देह की भूमि को ट्रैक्टर से जोत रहे हैं।
इनमें चंद्रभान, सूरजमल, समेत कई लोग वहां मौके पर पंचायत जमीन को जोतते हुए मिले।
उन्होंने मना किया तो उन्हें जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने लगे।
जिसके बाद आरोपी तैस में आ गए और उन पर लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी व फरसा से हमला कर दिया। झगड़े में सतवीर, भूपेंद्र, विमला, देवेंद्र, कनेरी व दिनेश घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 
पुलिस ने पीडित सतबीर की शिकायत पर उक्त 26 महिला-पुरुषों के खिलाफ मारपीट कर जाति सूचक गालियां देने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।