Haryana News: हरियाणा में सड़क पार कर रहे जीजा- साले को कार ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां जीजा और उसका साला पैदल रोड क्रास कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया। ये हादसा इतना भीषण था कि जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साला बुरी तरह घायल हो गया।
इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हादसा फरीदाबाद के बुढ़ैना गांव में हुआ। यहां रहने वाले मनोहर कुमार ने पुलिस को बताया कि वह और उसके जीजा बुद्धन बल्लभगढ़ से वापस घर जा रहे थे।
जब दोनों व्यक्ति सेक्टर 85 के पास पहुंचे, तो सड़क पार करने लगे। इसी दौरान सड़क पर एक कार चालक लापरवाही के साथ कार चलाए आ रहा था। कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। इस दौरान तेज गति से कार चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में बुद्धन ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
आस पास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल भिजवाया। जबकि मनोहर कुमार की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस ने मनोहर की शिकायत के आधार पर आरोपी कार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।