Haryana News: हरियाणा में मिट्टी के नीचे मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 
हरियाणा में मिट्टी के नीचे मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आ
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। लेकिन इस मामले में मृतक युवक के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए है। जिसके बाद परिजनों ने जेसीबी चालक और हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 


मृतक की पहचान कल्हेड़ी गांव के 32 वर्षीय रंजीत के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि रंजीत खोतपुरा गांव के पास बडोली रोड पर मिट्टी के ढेर से मिट्टी ढोने का काम कर रहा था। इसी दौरान वह मिट्टी के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि रंजीत की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। 

लेकिन जैसे ही उन्होने रंजीत के शव को देखा तो उस पर चोट के गहरे निशान थे। जिससे उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। रंजीत की बहन ने उसके भाई की हत्या करने की आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ कर आगामी कार्रवाई करने की बात कही है।