Haryana News: हरियाणा में रिटायर्ड कर्मचारी के कमरे से बह रही थी खून की धारा, बेटे ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़ गए होश

हरियाणा के यमुनानगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । 
 
हरियाणा में रिटायर्ड कर्मचारी के कमरे से बह रही थी खून की धारा, बेटे ने दरवाजा खोलकर देखा तो उड़ गए होश
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । जहां रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी का खून से लथपथ शव मिला है। मृतक कर्मचारी का बेटा सुबह जब नीचे आया तो उसने अपने पिता के कमरे से खून बहते देखा। जब उसने दरवाजा खोला तो कमरे में चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। उसके पतिा की मौत हो चुकी थी। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


 

पिछले लंबे समय से पैरालाईज से ग्रस्त थे मृतक बलदेव 

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले रेलवे से रिटायर कर्मचारी बलदेव राज गुप्ता की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। वह पिछले लंबे समय से पैरालाईज से ग्रस्त थे। वहीं डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि सीन ऑफ क्राइम हर पहलु से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लगेगा।