Haryana news : हरियाणा में बढ़ेगी BJP की मुश्किलें, महापंचायत के बाद बोले किसान नेता, बीजेपी से बदला लेने का समय आ गया है

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में रविवार किसानों की महापंचायत हुई है। इसमें फैसला लिया गया है कि 3 अक्टूबर को पूरे देश में रेल ट्रैक जाम रखा जाएगा।
 
 हरियाणा में बढ़ेगी BJP की मुश्किलें, महापंचायत के बाद बोले किसान नेता, बीजेपी से बदला लेने का समय आ गया है
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के कुरूक्षेत्र में रविवार किसानों की महापंचायत हुई है। इसमें फैसला लिया गया है कि 3 अक्टूबर को पूरे देश में रेल ट्रैक जाम रखा जाएगा। वहीं किसान नेताओं ने कहा है प्रदेशभर में बीजेपी के खिलाफ पंजायतें की जाएगी। ऐसे में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। 

जानकारी के मुताबिक,  यह महापंचायत पिपली गांव में हुई। इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि प्रदेश में पंचायतें की जाएगी। इसमें बीजेपी ने किसानों पर जो अत्याचार किए है, वो याद कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान हरियाणा में बीजेपी की हार में हिस्सेदार बनेगा। पंधेर ने कहा कि BJP सरकार ने जिस प्रकार के अत्याचार किसानों पर किए हैं, अब इसका बदला लेने का समय आ गया है। 

किसान नेता ने आगे कहा कि हम पंचायत कर प्रदेश के किसानों को याद दिला रहे हैं कि किस प्रकार से किसानों पर बल का प्रयोग किया गया था और इसमें किसान शुभकरण शहीद हो गए। 


कहा जा रहा है कि किसान महापंचायत में सरवन सिंह पंधेर के साथ जगजीत सिंह डल्लेवाल और अमरजीत सिंह मोहड़ी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।